इंडस्ट्री में शटडाउन से संकट, रजनीकांत ने मुश्किल का सामना कर रहे वर्कर्स की मदद के लिए 50 लाख रुपए डोनेट किए

रजनीकांत ने फेडरेशन ऑफ साउथ इंडियन यूनियन वर्कर्स को 50 लाख डोनेट करने की घोषणा की है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री लाॅकडाउन कर चुकी है। सभी फिल्मों और टीवी शो, वेबसीरीज की शूटिंग बंद हो चुकी है। हालांकि इसके कारण डेली वेजेस पर काम करने वाले वर्कर्स को खासी दिक्कतें हो रही हैं। उनकी मदद करने के मकसद से रजनीकांत ने यह राशि दान कर रहे हैं।