लॉकडाउन में अनिल कपूर के साथ ही रह रहे उनके ट्रेनर, अभिनेता ने लिखा- मैं वर्कआउट से नहीं भाग सकता

लॉकडाउन के चलते अनिल कपूर का वक्त अपने घर में ही बीत रहा है। वे जॉगिंग और वर्कआउट के लिए भी बाहर नहीं जा रहे हैं। हालांकि, घर में ही वे फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। 63 साल के अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में बताया है कि उनके फिटनेस ट्रेनर मार्क मीड उनके साथ ही रह रहे हैं।